बिहारशरीफ, अगस्त 7 -- पैसे की कमी अब नहीं बनेगी पढ़ाई में बाधक स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड पर छात्रों को किया जागरूक राजकीय पॉलिटेक्निक अस्थावां में लगा जागरूकता शिविर छात्रों को चार लाख तक के शिक्षा ऋण की प्रक्रिया और फायदों की दी गई विस्तृत जानकारी फोटो: पॉलिटेक्निक: राजकीय पॉलिटेक्निक अस्थावां में छात्रों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की जानकारी देते अधिकारी व प्राचार्य। अस्थावां, निज संवाददाता। पैसे की कमी के कारण अब कोई भी प्रतिभाशाली छात्र उच्च शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा। इसी संदेश के साथ राजकीय पॉलिटेक्निक अस्थावां में गुरुवार को बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए मिलने वाली चार लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता की प्रक्रिया और लाभों से अवगत कराना थ...