बगहा, मई 17 -- बगहा, नगर प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के रहमान नगर में एक प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी पर बच्चों से काम करवाने का आरोप लगा है। आरोपी कर्मी बगहा में एक निजी कंपनी में मार्केटिंग के पद पर तैनात हैं । कर्मी सत्यम कुमार पर आरोप है कि वह नाबालिग बच्चों को पैसों का लालच देकर उनसे बर्तन धोना, झाड़ू-पोछा लगवाना और कपड़े साफ करवाते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि कर्मी सत्यम बच्चों को 10-20 रुपए या कभी-कभी खाने की चीजें देकर उनसे घरेलू नौकरों की तरह काम करवाता था। इस बात की जानकारी जब मोहल्ले के अन्य लोगों को हुई तो वे आक्रोशित हो उठे और सत्यम कुमार के किराये के मकान का घेराव कर विरोध प्रदर्शन करने लगे। ग्रामीणों का कहना है कि बच्चों से इस तरह का काम कराना गलत है। पैसे का लालच देकर बच्चों से काम करवाना उनके भविष्य से खिलवाड़ है। लोगों न...