अंबेडकर नगर, जुलाई 18 -- दुलहूपुर, संवाददाता। मालीपुर थाना क्षेत्र में एक युवती का धर्म परिवर्तन कर उससे विवाह कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि समुदाय विशेष का एक युवक बहला फुसलाकर युवती को साथ भगा ले गया और उसे पैसे का लालच दिया और उसका धर्म परिवर्तन कर शादी कर ली। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मालीपुर क्षेत्र की एक महिला ने थाने में दिए तहरीर में कहा है कि थाना क्षेत्र के ताराखुर्द निवासी मोहम्मद अमन उर्फ कयूम पुत्र जहीर बीते15 जुलाई को उसकी 25 वर्षीय पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। आरोप है कि उसने अकबरपुर में ले जाकर आर्थिक मदद और अन्य लालच देकर उसका धर्म परिवर्तन करवाया और हिन्दू धर्म से इस्लाम धर्म में पुत्री को शामिल कर उससे शादी कर ...