रांची | शाहीन अहमद, नवम्बर 10 -- कुख्यात गैंगस्टर सुजीत सिन्हा ने गैंग की कमान अब अपनी पत्नी रिया सिन्हा को थमा दिया है। गैंगस्टर फिलहाल जेल में बंद है। कमान संभालने के बाद रिया सिन्हा युवाओं को पैसों का लालच देकर उन्हें गैंग में शामिल करती है। युवाओं से कारोबारियों, ठेकेदारों और व्यवसायियों के मोबाइल नंबर व डिटेल मंगवाती है। उस डिटेल को गैंगस्टर पति और कुख्यात प्रिंस खान तक पहुंचाती है। इस बात का खुलासा पुलिस की जांच में हुआ है। फिलहाल रांची पुलिस ने रिया सिन्हा को गिरफ्तार कर हाल के दिनों में जेल भेजा है। जेल भेजने से पहले रिया सिन्हा ने पूछताछ में कई अहम जानकारियां दी हैं। रिया सिन्हा ने पुलिस को बताया कि सुजीत जेल से न सिर्फ कारोबारियों से खुद रंगदारी की मांग करता है, बल्कि प्रिंस खान को भी वह डिटेल मुहैया कराकर रंगदारी मंगवाती है। रं...