नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- Upcoming IPO: अगर आप आईपीओ पर दांव लगाने में दिलचस्पी रखते हैं तो तैयार हो जाइए क्योंकि इस मार्केट में एक बार फिर भीड़ होने वाली है। दरअसल, बाजार नियामक सेबी ने केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी और हीरो मोटर्स सहित 6 कंपनियों को अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की मंजूरी दे दी है। आइए डिटेल में जान लेते हैं।किन कंपनियों को मंजूरी सोलर इक्युपमेंट मेकर एमवी फोटोवोल्टिक पावर, फिनटेक कंपनी पाइन लैब्स, बैंकिंग और स्मार्ट कार्ड निर्माता मणिपाल पेमेंट एंड आइडेंटिटी सॉल्यूशंस और एमटीआर फूड्स की मूल कंपनी ओर्कला इंडिया को भी आईपीओ लाने की अनुमति दी गई है। इन छह कंपनियों के संयुक्त आईपीओ से कम से कम Rs.9,000 करोड़ जुटाने का अनुमान है।केनरा रोबेको केनरा रोबेको एएमसी की बात करें तो इस कंपनी ने 4.98 करोड़ इक्विटी शेयर...