नई दिल्ली, फरवरी 22 -- IPO Plan: अगर आप आईपीओ में दांव लगाकर कमाई की चाहत रखते हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। दरअसल, केंद्र सरकार पावर सेक्टर से जुड़ी 5 कंपनियों की शेयर बाजार में लिस्टिंग की योजना बना रही है। इन कंपनियों में से आंध्र प्रदेश पावर जेनरेशन कॉरपोरेशन और गुजरात एनर्जी ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन फिलहाल मर्चेंट बैंकरों की नियुक्ति की प्रक्रिया में हैं। कहने का मतलब है कि सरकार 5 कंपनियों के आईपीओ को लॉन्च करने वाली है, जिसमें दांव लगाने का मौका मिलेगा। हालांकि, इसके बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी गई है। इसके अलावा केंद्र सरकार, पावर डिस्ट्रिब्यूटर कंपनियों (डिस्कॉम) के निजीकरण की संभावना भी तलाश रही है। यह जानकारी फाइनेंशियल एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में पावर सेक्रेटरी सचिव पंकज अग्रवाल के हवाले से दी गई है।डिस्कॉम के लिए क...