कोडरमा, जुलाई 18 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। दहेज की मांग को लेकर नवविवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है। मृतका की मां गीता देवी ने बरही थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि उसकी पुत्री सपना कुमारी (20 वर्ष), निवासी नीमाडीह, डोमचांच, नवलशाही, जिला कोडरमा की शादी के बाद से ही ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था। गीता देवी का आरोप है कि बेटी के पति पंकज शर्मा, भैंसुर संतोष ठाकुर, ननद सविता देवी, ससुर रामदेव ठाकुर, सास जगेश्वरी देवी और गोतनी ममता देवी 20 हजार रुपये और एक बाइक की मांग कर रहे थे। मांग पूरी नहीं करने पर वे उसकी बेटी को काली, बदसूरत और बदचलन कहकर गाली देते थे और मंगलसूत्र तक छीन लिया था। मृतका ने रोते हुए फोन पर अपनी मां को यह सब बताया था। गीता देवी ने बताया कि समझौते के लिए वह परिवार सहित बेटी के ससुराल भी गई थी, लेक...