दुमका, जून 12 -- हंसडीहा। हंसडीहा से केरल जा रही यात्री बस में पैसेंजर बैठाने को लेकर हुए विवाद में बस में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। घटना को लेकर केरल के इंदकी जिला के निवासी बस चालक अनीश पीवी ने थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज करने का अनुरोध किया है। जानकारी के अनुसार हंसडीहा से प्रत्येक बुधवार को मजदूर को लेकर दो अलग-अलग कंपनी की बस केरल जाती हैं। बुधवार को पैसेंजर बैठाने को लेकर हुए विवाद में एक बस के स्थानीय एजेंट ने दूसरे बस पर अपने साथी के साथ हमला कर दिया। हमले में बस के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। जिसके बाद मामला थाना तक पहुंच गया। इधर खबर लिखें जाने तक किसी के भी खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया था। जबकि बस चालक आवेदन देकर केरल के लिए रवाना हो गए। इधर हंसडीहा से खुलेआम मजदूरों को केरल ले जाने के बाद भी किसी तरह की कार्यव...