गढ़वा, जून 8 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय के सोनपुरवा अंतर्राज्यीय बस अड्डा शनिवार रात अचानक गोलियों की आवाज से दहल उठा। घटना रात करीब 10 बजे की है। बस में यात्रियों को बैठाने को लेकर दो एजेंटों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट और हवाई फायरिंग तक की नौबत आ गई। हिंसक झड़प में एक एजेंट गंभीर रूप से घायल हो गया है। हवाई फायरिंग से बस स्टैंड क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। घायल एजेंट स्व भरत केशरी के पुत्र 30 वर्षीय सोनू केशरी जिला मुख्यालय के टंडवा निवासी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सोनू में पैसेंजर बैठा रहा था। उसी दौरान यूसुफ और रसीद नामक दो एजेंट वहां पहुंचे और उसे यात्रियों को बैठाने से मना करने लगे। जब सोनू ने विरोध किया तो उनमें से एक ने पिस्टल निकाल ली और उसके बट से सोनू के सिर पर हमला कर दिया। हमले में सोनू गंभीर रूप से घायल...