मधुबनी, नवम्बर 28 -- झंझारपुर,निज संवाददाता। पूर्व मध्य रेलवे ने पूर्णिया कोर्ट-आनंद विहार और सहरसा-आनंद विहार के बीच झंझारपुर होकर चलने वाली दिल्ली की एकमात्र स्पेशल ट्रेनों (संख्या 05579/05580 और 05576/05577) का परिचालन 30 नवंबर से आगे रद्द कर दिया है। इन ट्रेनों को मूल रूप से 15 दिसंबर तक चलाया जाना था, लेकिन अचानक लिए गए इस निर्णय से मिथिलांचल और सीमांचल के यात्रियों में गहरी मायूसी छा गई है। रेलवे सूत्रों के अनुसार, पैसेंजर की संख्या में आई कमी को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। समस्तीपुर के डीआरएम ज्योति प्रकाश मिश्र ने भी इसकी पुष्टि करते हुए बताया है कि कम यात्रियों के कारण ही पूजा स्पेशल ट्रेनें कैंसिल की गई हैं, और यह निर्णय पूर्व मध्य रेलवे द्वारा की गई समीक्षा के बाद लिया गया है। झंझारपुर से दिल्ली को सीधी ट्रेन सेवा से जोड़ने व...