मधेपुरा, जुलाई 10 -- बिहारीगंज, निज प्रतिनिधि। वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का विरोध और ट्रेड यूनियन की हड़ताल के समर्थन में बुधवार को महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने वोटर लिस्ट पुनरीक्षण के खिलाफ नारे लगाए। सड़क पर सुबह से कार्यकर्ताओं के डटे रहने के कारण बाजार के अधिकतर व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे। कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक जाम कर आवागमन बाधित कर दिया। वहीं बिहारीगंज-पूर्णिया कोर्ट सवारी गाड़ी 05231 के खुलने के समय रेल इंजन के सामने ट्रैक पर खड़े होकर प्रदर्शन किया। दोपहर बाद धीरे-धीरे बाजार की दुकानें खुलने लगी और स्थिति सामान्य होने लगी। प्रखंड राजद अध्यक्ष वीरेन्द्र आजाद, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष विष्णुदेव सिंह, राजद नेता मनोज यादव, सीपीआई नेता जयप्रकाश महतो, गोपाल जायसवाल, अभिषेक दर्वे सहित अन्य ने कहा केंद्र और राज्य स...