संतकबीरनगर, अप्रैल 26 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में कम दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को मेगा ब्लाक होने से अधिक परेशान होना पड़ रहा है। सबसे अधिक तो पैसेंजर व इंटरसिटी ट्रेन से यात्रा करने वाले लोग भटक रहे हैं। अब स्टेशन पर यात्री किसी तरह से लखनऊ पहुंच जाए इसके लिए इस तरफ जाने वाली ट्रेन पर सफर कर रहे हैं। अयोध्या तक जाने वाली पैसेंजर ट्रेन रद्द रही। इस ट्रेन से प्रतिदिन हजारों यात्री जिले से यात्रा करते थे। लोग बस्ती, बभनान, मनकापुर, अयोध्या, फैजाबाद समेत अन्य प्रमुख स्थानों को जाते हैं। इस ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्री कम पैसे में यात्रा कर लेते थे। लेकिन बीते 12 अप्रैल से गेारखपुर में मेगा ब्लाक होने से रेलवे स्टेशन पर आने वाली कुछ ही ट्रेनों के आने-जाने के लिए यात्रियों की भीड़ हो रही है। करीब 20 से अधिक...