जहानाबाद, जून 21 -- पटना - गया रेलखंड के नदौल स्टेशन पर हुई घटना, मची अफ़रातफरी आम की एक बड़ी गाछी को लेकर दोनों यात्रियों के बीच हुआ था विवाद जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। पटना - गया रेलखंड के नदौल स्टेशन पर शनिवार को दो यात्रियों के बीच हुए विवाद में एक यात्री ने अपने सहयोगियों को बुलाकर दूसरे यात्री सम्मी कुणाल सिंह ( 28 वर्ष) को लोहे की रड से मारकर घायल कर दिया। घायल युवक पटना के चकबैरिया गांव के निवासी हैं जिनका इलाज यहां सदर अस्पताल में कराया गया। घटना का कारण आम की एक बड़ी गाछी को लेकर दोनों यात्रियों के बीच का विवाद बताया गया है। खबर के अनुसार सम्मी कुणाल सिंह पैसेंजर ट्रेन से अपने ननिहाल गया जा रहे थे। ट्रेन में एक अन्य यात्री आम की बड़ी गाछी लेकर चढ़ा। इस पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। दोनों के बीच विवाद बढ़ गया। नदौल स्टेशन पहुंचते ही आम ...