शामली, फरवरी 15 -- एलम रेलवे स्टेशन पर सुबह करीब नौ बजे जैसे ही पैसेंजर ट्रेन पहुंची तो उसके ब्रेक जाम हो गए। रेलवे इंजीनियरों की टीम पहुची लेकिन ट्रेन को नहीं चला सके और भी अधिकारी पहुचे। इसके बाद तीन बजे ट्रेन को चालू किया जा सका। इसके चले पांच घंटे सहारनपुर दिल्ली रेल मार्ग पांच घंटे बंद रहा। इस कारण एक हरिद्वार से दिल्ली जाने वाली ट्रेन को दिल्ली न भेजकर वापस कर दिया गया, जबकि तीन ट्रेनों को कांधला एवं बडौत से वापस किया गया। इसके चलते यात्री हलकान रहे। शुक्रवार की सुबह ट्रेन जनपद सहारनपुर से दिल्ली के लिए चली थी। कांधला रेलवे स्टेशन चलने के बाद कस्बा एलम रेलवे स्टेशन पर इसका स्टॉपेज है। ट्रेन करीब साढ़े नौ बजे प्लैटफॉर्म पर पहुंची। ठहराव के बाद लोको पायलट ने ट्रेन चलाने का प्रयास किया, पर ट्रेन नहीं चली। पता चला कि गार्ड कोच के ब्रेक ...