सहरसा, जून 30 -- सलखुआ, एक संवाददाता। सहरसा-मानसी रेलखंड के पैसेंजर ट्रेनों में इन दिनों मक्के के ठठेरे की अवैध लोडिंग से आम यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मक्का कटाई के इस मौसम में किसान बड़े पैमाने पर मक्के का ठठेरा यात्री ट्रेनों में लादकर एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचा रहे हैं, रविवार को कुछ ऐसा ही नजारा कोपरिया स्टेशन पर देखने को मिला। जहां ट्रैन रुकते ही यात्री ट्रैन पर चढ़ने की जदोजहद कर रहे थे तो वहीं कुछ लोग ठठेरा उतारने को लेकर ट्रैन के खिड़की व पदम के समीप इधर उधर दौड़ रहे थे। ट्रैन पर ठठेरा लादने से न केवल ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है, बल्कि यात्रियों की आवाजाही भी प्रभावित हो रही है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार बदला घाट से ट्रेन खुलते ही धमारा घाट, फैनगो, कोपरिया जैसे स्टेशनों से मक्के का ठठेरा लादकर सिमरी...