बक्सर, जून 7 -- परेशानी लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस टुड़ीगंज, बनारस पैसेंजर रघुनाथपुर व फरक्का बिहिया के आउटर पर खड़ी रही बिहिया स्टेशन से पैसेंजर के रवाना होते ही पैंटो टूट गया, बंद हो गया ईंजन तीन घंटे तक डाउन मेन लाइन में ट्रेनों का परिचालन ठप, मुश्किल में यात्री 8.36 बजे बिहियां में टूटा पैंटो 11.36 बजे रवाना हुई पैसेंजर फोटो संख्या-17, कैप्सन- शुक्रवार की रात ओवरहेड तार की मरम्मत करते रेलकर्मी। डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। दानापुर रेलखंड के बिहिया स्टेशन के समीप शुक्रवार की रात 3210 डाउन डीडीयू-पटना पैसेंजर का पैंटो टूट गया। पैंटो टूटने के कारण डाउन मेन लाइन में तीन घंटे तक ट्रेनों का परिचालन ठप रहा। बाद में रेलवे के यांत्रिकी विभाग के कर्मियों ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद परिचालन को बहाल किया। तीन घंटे से बक्सर से बिहिया स्टेशन के बीच खड़ी...