गोपालगंज, नवम्बर 24 -- बैकुंठपुर। एक संवाददाता छपरा-थावे रेलखंड पर पिछले कई दिनों से पैसेंटर ट्रेनें देरी से चल रही हैं। जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। रेलखंड पर जिले में स्थित सभी स्टेशनों पर यात्रियों को दो से ढाई घंटे तक ट्रेनों का इंतजार कर हलकान होना पड़ रहा है। सोमवार को भी गाड़ी संख्या 55104 छपरा कचहरी- थावे जंक्शन पैसेंजर ट्रेन अपने निर्धारित समय से करीब ढाई घंटा लेट चली। दोपहर 12:40 बजे छपरा कचहरी से थावे जंक्शन के लिए प्रस्थान करने वाली यह ट्रेन सोमवार को ढाई घंटा लेट खुली। इसके चलते थावे जंक्शन से चलकर छपरा कचहरी तक जाने वाली 55103 डाउन पैसेंजर ट्रेन भी दो घंटा लेट हुई। वापसी की यात्रा में थावे जंक्शन से रवाना होने के बाद यह ट्रेन छपरा कचहरी रात्रि 10:00 बजे के बाद पहुंची। छपरा कचहरी पर गाड़ी संख्या 55104 अप पैसेंजर...