बगहा, अप्रैल 7 -- नरकटियागंज,हिन्दुस्तान संवाददाता। नरकटियागंज गोरखपुर रेलखंड पर पैसेंजर व एक्सप्रेस ट्रेनों की देरी से चलने के कारण रेल यात्रियों की परेशानी काफी बढ़ गई है। खासकर पैसेंजर ट्रेनों का बहुत ही बुरा हाल है। गोरखपुर कैंट से नरकटियागंज आने वाली 55096 पैसेंजर ट्रेन शनिवार को करीब करीब सात घंटे की देरी से यहां पहुंची। इसके कारण गौनाहा जाने तथा वहां से लौटने के ट्रेनें करीब पांच घंटे की अधिक देरी से परिचालित हुई। वहीं नरकटियागंज से बढ़नी जंक्शन जाने वाली 55039 पैसेंजर ट्रेन का परिचालन करीब 7.30 घंटे की देरी से हुआ। इसी प्रकार रविवार को 55098 व 55097 पैसेंजर ट्रेन का परिचालन दो घंटे से अधिक की देरी में हुआ। पैसेंजर ट्रेनों की देरी से चलने का खामियाजा यात्री उठा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...