बेगुसराय, दिसम्बर 6 -- बरौनी, निज संवाददाता। बरौनी-कटिहार व तिलरथ-जमालपुर रेलखंड पर पैसेंजर ट्रेनों की संख्या नहीं बढ़ने से यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। सुरेश गुप्ता, राजेश राम, रोहित कुमार, संगीता देवी आदि ने बताया कि बरौनी व बेगूसराय स्टेशन होकर आज भी वर्षों से कटिहार, समस्तीपुर, सोनपुर के लिए मात्र चार जोड़ी मेमू पैसेंजर ट्रेन चल रही है। जबकि, यात्रियों की भीड़ बढ़ने के बाद भी ट्रेनें नहीं बढ़ी हैं। इससे यात्रियों को सफर करने में फजीहत झेलनी पड़ रही है। मौजूदा स्थिति यह है कि ट्रेनों में इतनी भीड़ बढ़ जाती है कि यात्रियों को खड़े होकर यात्रा करने की विवशता बनी रहती है जिसे देखने वाला कोई नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...