बरेली, जून 7 -- उत्तर रेलवे अब पैसेंजर गाड़ियों की जगह मेमू ट्रेनों का संचालन करेगा। उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल ने 12 मेमू रैक की मांग की है। जिससे लोकल पैसेंजर ट्रेनों की जगह मेमू का संचालन कराया जा सके। हाईटेक मेमू ट्रेनों के चलने से यात्रियों को सुविधा होगी। तेज रफ्तार से दौड़ने वाली सेंसर युक्त मेमू में कई प्रकार के सुरक्षा के प्रबंध होंगे। 2020-2021 में कोविड़ की फर्स्ट वेब के समय रेलवे ने तमाम पैसेंजर ट्रेनों का संचालन रोक दिया था। करीब तीन साल के बाद धीरे-धीरे यात्रियों की मांग पर पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया। रेलवे के सभी सेक्शन अब इलेक्ट्रिक हैं। पहले डेमू ट्रेनों के संचालन के लिए आदेश हुए। कुछ रैक डेमू के आये। इज्ज्तनगर डिवीजन में दो डेमू रैक संचालित हुए। इसके बाद मेमू रैक आ गये। उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल भी ...