जौनपुर, नवम्बर 25 -- जौनपुर, संवाददाता। जाड़े के मौसम में कोहरे के दौरान सुरक्षित, संरक्षित एवं अपेक्षाकृत तेज ट्रेन संचालन को लेकर सभी पैसेंजर और गुड्स ट्रेनों में जीपीएस आधारित फाग सेफ डिवाइस लगा दिए गए हैं। इस डिवाइस के उपयोग में आने के पूर्व कोहरे के दौरान अधिकतम गति 60 किमी प्रति घंटा अनुमन्य थी। जबकि फॉग सेफ डिवाइस के लग जाने के बाद अधिकतम गति 75 किमी प्रति घंटा हो गई अर्थात पहले की तुलना में अब ट्रेनें कोहरे के दौरान ज्यादा गति से चल सकती हैं। इस डिवाइस का उपयोग एनईआर और एनआर की सभी ट्रेनों में किया जा रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे के पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि इस फॉग सेफ डिवाइस से लोको पायलटों का भरोसा बढ़ा है तथा आगामी सिगनल की जानकारी इस डिवाइस के माध्यम से मिलती रहती है। इससे एक लाभ यह भी है कि अब फॉग सिगनल मैन भेजने की आवश्यकता भी...