बगहा, फरवरी 15 -- रामनगर, एक प्रतिनिधि। नगर के वार्ड नंबर 16 की पार्षद यासमीन प्रवीण व उनके पति तकी अहमद पर बैंक लोन का पैसा हड़पने, गाली-गलौज व मारपीट के मामले में भावल इमलिया टोला निवासी जैनब खातून ने एक प्राथमिकी दर्ज कराई हैं। पुलिस को दिए आवेदन में उसने बताया है कि मार्च 2022 में इंडूसड बैंक के भारत फाइनेंस शाखा सबुनी रामनगर से समूह लोन के तहत छियाछठ हजार रूपया लोन लिया। बैंक कर्मचारी से मिले निर्देश के अनुसार प्रति सप्ताह 800 रुपया की साप्ताहिक किश्त चुकाने लगी। यह राशि यासमीन प्रवीण व उनके पति तकी अहमद के खाते व फोन पे में 30 किश्त यानी चौबीस हजार जमा किया गया। जब लोन का समस्त किश्त का भुगतान कर दिया गया तो मुझे दिसम्बर 2024 में पता चला कि मेरे लोन का किश्त नही चुकाया गया है और मेरा खाता ओडी हो गया है। थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया ...