सिद्धार्थ, अगस्त 25 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी के बाहर सिक्योरिटी में लगे जवानों द्वारा तीमारदार से हाथापाई करने का मामला प्रकाश में आया है। मामले से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें तीमारदार सिक्योरिटी जवानों पर पैसा वसूली करने का आरोप लगा रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। दरअसल, रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने लगा। यह वीडियो मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी के बाहर का है। जिसमें तीमारदार व सिक्योरिटी जवानों के बीच बहस हो रही है। बहस में तीमारदार जवानों पर 100-100 रुपये वसूली करने का आरोप लगा रहा है। तीखी विवाद के बीच जवान एकजुट होकर तीमारदार का कालर तक पकड़ लिए हैं। डंडा लेकर मारने की धमकी दे रहे हैं। इसी बीच एक जवान सहय...