नई दिल्ली, अगस्त 5 -- टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कैपिटल (Tata Capital IPO) का आईपीओ आने जा रहा है। कंपनी ने मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर्स जमा करवाया है। कंपनी आईपीओ के जरिए पैसा जुटाने का प्रयास करेगी। टाटा कैपिटल आईपीओ के जरिए 475.80 मिलियन शेयर जारी कर सकती है। इस आईपीओ में फ्रेश शेयर और ऑफर फार सेल के जरिए शेयर जारी होंगे। बता दें, टाटा संस के निवेश वाली कंपनी टाटा कैपिटल आईपीओ के जरिए 210 मिलियन नए शेयर जारी करेगी। वहीं, 265.80 मिलियन शेयर मौजूदा शेयरहोल्डर्स बेचेंगे। कंपनी फ्रेश इश्यू से जुटाए पैसे का उपयोग अपने भविष्य की योजनाओं के लिए करेगी। यह भी पढ़ें- NSDL IPO का जीएमपी दे रहा 15% के प्रीमियम की लिस्टिंग का संकेतकिसको नियुक्त किया गया लीड मैनेजर आईपीओ के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल, बीएनपी परिबास, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्क...