मऊ, जुलाई 15 -- पहसा। हलधरपुर थाना क्षेत्र के बिलौंझा (कुंड़वाबर) गांव निवासिनी संजू देवी पत्नी राजकुमार ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्रक देकर पैसा लेकर जमीन रजिस्ट्री नहीं करने का आरोप लगाया। बताया कि उसके गांव के उसरापर पुरवा निवासी सुभाष चौहान एवं इंदू देवी ने अपनी एक जमीन बिक्री करने के लिए 19 लाख रुपए का भुगतान सुभाष एवं उसकी पत्नी के संयुक्त खाते में विगत वर्ष नवंबर माह में ही कर दिया। लेकिन पैसे प्राप्त होने के बाद जमीन रजिस्ट्री नहीं कर रहे हैं। मांगने पर पैसा भी वापस नहीं कर रहे हैं। एसपी के आदेश पर हलधरपुर थाने की पुलिस ने आरोपी सुभाष चौहान एवं उसकी पत्नी इंदू देवी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...