बलिया, दिसम्बर 8 -- बांसडीहरोड। इलाके के टकरसन निवासी रॉबिन सिंह ने रघुनाथपुर पीपरपाती गांव के तीन लोगों पर पैसा लेकर जमीन का बैनामा नहीं करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गिरजाशंकर मिश्र, बृजाशंकर मिश्र और अमित मिश्र के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच-पड़ताल की जा रही है। रॉबिन ने पुलिस को बताया है कि जमीन बेचने के लिए तीनों से बातचीत हुई तथा एडवांस में लाखों रुपये ले लिया। इसके बाद जमीन की रजिस्ट्री करने को लेकर आनाकानी करने लगे। पैसा मांगने पर तीनों ने जान से मारने की धमकी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...