उरई, अप्रैल 27 -- उरई। संवाददाता।ग्रामीण गरीबों को पक्के आवास दिलाने के लिए चलाई जा रही प्रधानमंत्री आवास योजना में कई लाभार्थी ऐसे भी है जो पैसा जारी होने के बाद भी काम शुरू नहीं करा रहे इससे कई लोगों के आवास अधूरे पड़े हैं इसको लेकर अब सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। जनपद में 166 लाभार्थियों को नोटिस जारी किए गए हैं। उनकों स्पष्ट अल्टीमेटम दिया गया है कि एक सप्ताह के अंदर काम पूर्ण करें या फिर उनसे रिकवरी के साथ ही एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी। केंद्र सरकार द्वारा ग्रामीण इलाकों में कच्चे मकानों में रह रहे लाभार्थियों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई जा रही है। इसके तहत हर साल विभाग को लक्ष्य आवंटित होता है और चयन के उपरांत पात्रों को तीन किस्तों में एक लाख 20 हजार रुपए की सहायता राशि मुहैया कराई जाती है लेकिन जनपद में कई लाभार्थी ऐसे भी हैं ...