गोरखपुर, जून 24 -- ब्रह्मपुर/चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। झंगहा क्षेत्र के राघोपट्टी पडरी निवासी चाय विक्रेता से मारपीट करने का मामला सामने आया। आरोप है कि आरोपित ने पिस्टल तान दी थी। पीड़ित दुकानदार की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, चाय की दुकान चलाने वाले आदित्यनाथ ने प्रार्थना पत्र दिया है। उसने पुलिस को बताया कि मंगलवार को चाय की दुकान पर कुछ लोग दोपहर बाद 2 बजे आए और चाय पी व नाश्ता किया। जब पैसा मांगा तो देने से मना कर दिया और पिस्टल निकाल कर धमकाया। इसके बाद सभी मिलकर पीटने लगे। अगल बगल के दुकानदार इक्कठा हुए तब अवैध असलहा लहराते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...