मऊ, जुलाई 27 -- मधुबन, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के सिद्धा आहिलासपुर स्थित नानखरा पोखरा पर रविवार की शाम तीन बजे अपने दिए खेत का बकाया पैसा बटाईदार से मांगने गए खेत मालिक पर बटाईदार ने धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतहपुर मंडाव में भर्ती कराया। रामपुर थाना क्षेत्र के फतहपुर मंडाव निवासी हमजा उस्मानी पुत्र आरिफ का ताल रातोय में खेत है। जिसको कटाघराशंकर निवासी एक व्यक्ति को चार हज़ार सालाना पर दिया है। बकाया पैसा मांगने वह सिद्धा आहिलासपुर स्थित नानखरा पोखरा गया। जहां बकाया पैसा को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। कहासुनी इस कदर तूल पकड़ा कि बटाईदार ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसमें हमजा गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना के बाबत प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह...