बस्ती, जून 2 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिला अस्पताल में तैनात संविदा स्टाफ नर्सों ने मैट्रन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ड्यूटी रोस्टर में मनमानी पर भड़की नर्सों का गुस्सा कम नहीं हुआ है। दूसरे दिन रविवार को भी नर्सें एसआईसी के पास पहुंची और अपना बयान दर्ज कराया। आरोप है कि ड्यूटी के नाम पर धनउगाही और उत्पीड़न किया जा रहा। वहीं, मामले में एसआईसी ने मैट्रन को तलब किया है। स्टाफ नर्स की ओर से की गई शिकायत पर एसआईसी डॉ. खालिद रिजवान अहमद ने पूरे मामले को संज्ञान लिया। मैट्रन को बुलाकर ड्यूटी रोस्टर चार्ट मांगा। उसके बाद संगठन पदाधिकारियों से वार्ता की। एसआईसी ने पदाधिकारियों से तीन दिन का मोहलत मांगा है। कहा कि पांच जून तक ड्यूटी करिये, छह जून को ड्यूटी रोस्टर बनाया जाएगा। कहा कि चाहे तो स्टाफ नर्स अपनी ड्यूटी रोस्टर खुद बनाकर जमा करे, उस पर ...