भभुआ, जुलाई 16 -- ग्रामीण गांव की गलियों में फेंक रहे कचरा, बरसात में फैल सकती है बीमारी स्वच्छता अभियान के तहत जनवरी व फरवरी माह का किया गया है भुगतान (बोले भभुआ) रामपुर, एक संवाददाता। पारिश्रमिक भुगतान किए जाने के बाद भी प्रखंड मुख्यालय सहित विभिन्न पंचायत में लोहिया स्वच्छता अभियान के कर्मी कचरे का नियमित उठाव नहीं कर रहे हैं। ऐसे में ग्रामीण गांव की गलियों और आसपास के स्थानों पर कचरा फेंक रहे हैं। बरसात के इस मौसम में बारिश होने पर कचरे का ढेर पानी से भींग जाता है। जब उसपर धूप पड़ती है, तब उसमें से दुर्गंध निकलने लगी है। इससे जहां राहगीरों को गलियों से होकर आने-जाने के दौरान दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा है, वहीं आसपास के मकान में रहनेवाले लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। स्वच्छता मिशन के प्रखंड समन्वयक रवि प्रकाश ने बताया कि प्रखंड की...