मऊ, मई 30 -- घोसी। कोतवाली अंतर्गत मझवारा क्षेत्र की ग्राम सभा खैरा मोहम्मदपुर निवासी युवक की विगत 21 मई की रात गला रेतकर हत्या के मामले में कोतवाली पुलिस ने हत्यारोपित को दबिश देकर लाखीपुर मोड़ के पास गिरफ्तार कर लिया। मामले का पर्दाफाश गुरुवार को क्षेत्राधिकारी घोसी ने प्रेसवार्ता के दौरान किया। कोतवाली अंतर्गत मझवारा क्षेत्र के खैरा मोहम्मदपुर व मझवारा गांव के सिवान के बीच सुनसान स्थान पर छोटी नहर से दक्षिण सैयद स्थान के समीप गांव के ही 20 वर्षीय रजनीश चौहान पुत्र रामफल चौहान का खून से लथपथ शव विगत 22 मई की सुबह पाया गया था। युवक की गर्दन पर किसी धारदार हथियार से कई बार वारकर हत्या की गई थी। मामले के पर्दाफाश के लिए पुलिस अधीक्षक इलामारन के निर्देश पर तीन टीमों का गठन किया गया था। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को ...