चक्रधरपुर, अगस्त 11 -- चक्रधरपुर, संवाददाता चक्रधरपर प्रखं डके नलिता पंचायत में पिछले पांच साल से सात आंगनबाड़ी केन्द्र का भवन निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है। रविवार को प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय सिंह सामाड ने ग्रामीणों के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि पंचायत के कायदा, किमिरदा, जुगूडीह, हेसेलकुटी,नलिता, कुदापी एवं हेसाडीह सहित सात जगहों पर संवेदक द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र का निर्माण कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है। वहीं संवेदक द्वारा भवन निर्माण की पूरी राशि की निकासी कर ली गई है। बिजय सिंह सामाड ने कहा कि इस संबंध में पहले भी बीडीओ को शिकायत किया गया था। लेकिन बीडीओ ने इस मामले को गंभीरता पूर्वक नहीं लिया। उन्होंने एक फिर नए सिरे से बीडीओ और उपायुक्त को शिकायत करने की बात कही है और कहा कि शिकायत पर संवेदक से जल्द आं...