महाराजगंज, मई 7 -- महराजगंज, हिटी। सोशल मीडिया पर खबर रोकने के बदले पैसा नहीं देने पर जेल भेजने की धमकी देने का ऑडियो वायरल हुआ है। वायरल ऑडियो में खुद को पत्रकार व एक संगठन का पूर्व पदाधिकारी बताने वाला शख्स यह कहते हुए सुनाई दे रहा है कि खबर प्रकाशित हो गई तो जेल जाओगे। ऐसे में गूगल पे नंबर दे रहा हूं। पैसा भेज दो। खबर नहीं जाएगी। इस मामले में लिखित शिकायत मिलने पर कोठीभार पुलिस ने तीन आरोपितों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। कोठीभार थानाक्षेत्र के बड़हरा चरगहा गांव की रहने वाली पीड़िताने पुलिस को तहरीर देकर बताई कि पड़ोसी से पुरानी रंजिश है। उसी विवाद को लेकर बीते दो मई को उसके पति के मोबाइल नंबर पर फोन कर आरोपितों ने गाली-गलौज करते हुए धमक...