अयोध्या, सितम्बर 20 -- गोसाईगंज, संवाददाता। पंद्रह दिन में पैसे दोगुना व सात माह में दस गुना करने का झांसा देकर एक ऑनलाइन कंपनी निवेशकों का करोड़ों रुपये लेकर फरार हो गई । ठगी के शिकार हुए लोगों ने पुलिस से शिकायत की तो गोसाईगंज पुलिस ने कंपनी संचालक पांच नामजद सहित कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर धरपकड़ शुरू कर दी। राजेश पाठक निवासी घुंघुनवा पौसरा व शिवकुमार यादव सोनू को हिरासत में लेकर पुलिस पूंछतांछ करने में जुटी है। गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के महबूबगंज चौकी के पास मीरापुर स्थित डायमंड मैरिज लान में एलजीएफ वर्क ग्रुप कंपनी के नाम से आफिस संचालित था। जिसे पौसरा के घुंघुनवा निवासी राजेश पाठक व डायमंड मैरिज के मालिक शिवकुमार यादव संचालित करते थे। कंपनी संचालक ने किसी को एक पखवारे में तो किसी को दस दिन तो किसी को एक हफ्ते में पैसे डबल करने...