कटिहार, मई 17 -- बारसोई, निज प्रतिनिधि। प्रखंड हरनारोई पंचायत में लोगों के पैसे कम समय में दोगुना करने के नाम पर ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। कंपनी के लोगों ने पैसे जमा करा लेने व समयावधि पूरी होने पर पैसे वापस नहीं देने के मामला सामने आया है। पीड़िता तबेनूर खातून ने बताया कि गांव धर्मपुर पंचायत के युवक ने भोले भाले ग्रामीणों को कम समय में पैसा दोगुनी करने का लालच देकर लगभग 15 लोगों से मोटी रकम जमा करवा लिया। समयावधि पूरा होने पर जब ग्रामीणों ने पैसे देने की बात कहा गया तो ठगी करने वाले धर्मी चंद्र दास ने कहा कि कम्पनी भाग गई। तबेतुर खातुन,माहे रेहान,अख्तरी खातुन,मरियम खातुन - जहरूल आलम,मजिबुर रहमान मनसुर आलम,सेकेला खातुन,जमुल हुसैन,पाईनु अली,रईसुद्दीन नुरेसा खातुन के अलावे कई अन्य लोग शामिल हैं। अब ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से ठग...