मिर्जापुर, मार्च 15 -- मड़िहान। थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ एक लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोप हैकि बाइक सवार एक व्यक्ति आया और महिला दुकानदार को पैसा दोगुना करने का लालच देकर एक लाख रुपये ठग लिया। कागज की गड्डी पन्नी में लपेटकर दे दिया और भाग निकला। कलवारी निवासी संगीता पत्नी शिवसुरत केसरी दो दिन पूर्व मड़िहान स्थित एक बैंक से एक लाख 30 हजार रुपये कर्ज ली थी। इसी बीच एक व्यक्ति को जानकारी हो गई और मौका फायदा उठाकर उसने महिला को ठगी का शिकार बना लिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...