रांची, जुलाई 15 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। चुटिया थाने की पुलिस ने पिता को बुरी तरह से पीटने वाले पुत्र को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है। आरोपी पुत्र का नाम रवि राज सिंह है। वह अमरावती कॉलोनी का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ उसके पिता मोहन सिंह ने चुटिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। मोहन सिंह ने पुलिस को बताया कि उनका पुत्र अत्याधिक शराब पीता है। नशे में पिता समेत परिवार के सदस्यों के साथ गाली-गलौज व मारपीट करता है। आरोपी पुत्र एक जुलाई को नशे की हालत में घर पहुंचा। उनसे पैसे की मांग की। इंकार करने पर आरोपी ने उन्हें बुरी तरह से पीटा। इसके बाद वह घर से निकल गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...