नई दिल्ली, दिसम्बर 21 -- TVS ने अक्टूबर 2025 में अपनी नई अपाचे RTX 300 (Apache RTX 300) एडवेंचर मोटरसाइकिल को 1.99 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था। कुछ ही हफ्तों बाद नवंबर के अंत में इसकी डिलीवरी भी देशभर में शुरू हो गई। यह बाइक इसलिए खास मानी जा रही है, क्योंकि यह रैली-रेड टेक्नोलॉजी को भारत के एंट्री-लेवल एडवेंचर टूरिंग सेगमेंट में लेकर आती है। अपाचे RTX 300 (Apache RTX 300) उन राइडर्स के लिए डिजाइन की गई है, जो लंबी दूरी की आरामदायक राइड के साथ-साथ अलग-अलग तरह के रास्तों और टेरेन पर बाइक चलाना चाहते हैं। लेकिन, इसकी डिमांड इतनी ज्यादा है कि इस बाइक पर 55 दिन का वेटिंग पीरियड चल रहा है। यह भी पढ़ें- मारुति ने इस SUV पर Rs.1.30 लाख टैक्स माफ किया, अब मात्र Rs.6.94 लाख में मिल रही कारTVS अपाचे RTX 300 क्यों है खास? TVS अ...