फतेहपुर, जून 22 -- फतेहपुर, संवाददाता। सम्पूर्ण समाधान में भूमि, कब्जा, अतिक्रमण, वरासत के तमाम मामले पहुंचे। जहां डीएम रविन्द्र सिंह ने फरियादियों की शिकायतों को सुनते हुए अधिकारियों व जिम्मेदारो को सौंपी। राजस्व निरीक्षक लेखपाल पुलिस के साथ स्थलीय निरीक्षण कर निस्तारित करे। लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। तहसील बिंदकी के चांदपुर के बगहाडेरा निवासी शंकर प्रसाद ने डीएम से बताया कि गांव के रिटायर अध्यापक पुत्र खुद को अधिवक्ता बताता है। इसी प्रभाव से खलिहान, तालाब, चकरोड, घूर गडढ़े पर कब्जा जमाए है और फसल बोई जाती है। यही नही सरकारी जमीनों में परिवार के लोगो को भी कब्जा कराकर अवैध निर्माण कराया जा रहा है। बताया कि कुछ बिसवां खरीदी जमीन पर वह निर्माण करा रहा है। उक्त दबंगो ने दस मीटर भूमि तोड़कर अपने खेतों में मिला ...