लखनऊ, अक्टूबर 27 -- दो साल में पैसा दोगुना करने के नाम पर 21.07 लाख रुपये ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने ठाकुरगंज थाने में आनंदी वॉटर पार्क के एमडी समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। डालीबाग कॉलोनी निवासी विवेक भदौरिया के मुताबिक अक्टूबर 2019 में ठाकुरगंज के मनोहरनगर कॉलोनी निवासी व आनंदी वॉटर पार्क के एमडी राकेश कुमार अग्रवाल उर्फ हैप्पी अग्रवाल, मैनेजर दीपू शुक्ला व सुमित आनंदी से मुलाकात हुई थी। इन लोगों ने कमेटी में निवेश के नाम पर दो साल में धन दोगुना करने का पीड़ित को झांसा दिया। झांसे में आकर विवेक ने कई बार में 21.07 लाख रुपये निवेश कर दिया। तय समय के बाद पीड़ित ने मुनाफे के साथ रुपये वापस मांगे। इसपर आरोपियों ने टालमटोल की। दबाव बनाने पर आरोपियों ने गोली मारकर नहर में फेंकने की धमकी दी। इससे पीड़ित और परिवार खौफज...