बक्सर, अगस्त 11 -- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। पैसा डबल करने के झांसे में फंस एक बुजुर्ग ने करीब उन्नीस हजार रुपये गंवा दिए। अब इस संबंध में उन्होंने टाउन थाना में मुकदमा दर्ज कराया है। शहर के आदर्श नगर निवासी वीरेश कुमार सिंह 58 के मुताबिक कुछ दिनों पहले फोन पर कॉल कर फेसबुक पर एक लिंक के माध्यम से पैसा डबल करने का झांसा दिया गया। वे समझ नहीं पाए और अपने खाते से करीब 19 हजार रुपये साइबर ठगों के खाते में डाल दिए। बाद में ठगे जाने का एहसास हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...