कन्नौज, जून 28 -- छिबरामऊ, संवाददाता। बहवलपुर स्थित इंदिरा आवास कालोनी में रह रहे पीड़ित ने बताया कि पैसा जमा करने के बाद भी उसे अपनी कालोनी नहीं मिल पा रही है। वह आवंटन के बाद किराए की कालोनी में रहने को मजबूर हैं। उन्होंने कालोनी के लिए क्षेत्रीय विधायक को पत्र सौंप न्याय की गुहार लगाई। विधायक ने डीएम से जांचकर पीड़ित की समस्या के निस्तारण की बात कही है। इंदिरा आवास कालोनी निवासी संजय कुमार पुत्र बांकेलाल ने बताया कि वह कालोनी में मकान नंबर जे-10 में रह रहा है। इससे पहले वह जे-1 में रह रहा था। जो उसके नाम एलाट था। जिसे रद्द कर किसी दूसरे को आवंटित कर दिया गया और उससे वह कालोनी खाली करा ली गई। मौजूदा समय में वह किराए पर रह रहा है। उसने बताया कि दो वर्ष पहले नगरपालिका को 15 हजार रुपये जमा किए थे, जिसकी रसीद उसके पास है। जिसकी एवज में उसे ...