गंगापार, मई 21 -- गर्मी बढ़ने के साथ जवाहर नवोदय विद्यालय मेजा खास में पेयजल संकट घहरा गया है। ट्रांसफॉर्मर का एस्टीमेट सात लाख चौंतीस हजार जमा करने के बावजूद बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारी नलकूप को टांसफॉर्मर से नहीं जोड़ सके। जिससे जवाहर नवोदय विद्यालय मेजा खास के लिए पेयजलापूर्ति करने के लिए स्थापित नलकूप अभी तक संचालित नहीं किया जा सका। नलकूप का संचालन न होता देख बुधवार को दोपहर कालेज के प्राचार्य प्रमोद कुमार मिश्र टीम के साथ गुनई गहरपुर गांव गए, तो जानकारी मिली कि बिजली विभाग द्वारा नलकूप तक बिजली पहुंचाने के लिए पांच बिजली का पोल खड़ा कर चुका है, जबकि पांच बिजली पोल अभी गाड़ा जाना बाकी है। प्राचार्य ने इस बाबत अधिशाषी अभियंता अभिनव गर्ग से बात करने की कोशिश की, लेकिन उनका फोन नहीं उठा। पेयजलापूर्ति के लिए कालेज परिसर में बोर तो कई है...