मुजफ्फरपुर, जुलाई 16 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। बैरिया बस टर्मिनल का काम अगले महीने बंद हो जाएगा। एकमात्र वजह है पैसे की कमी। 50 करोड़ का बजट खत्म हो चुका है। 92 करोड़ की मांग से जुड़ी फाइल स्मार्ट सिटी के बोर्ड और नगर विकास एवं आवास विभाग के स्तर पर अटकी है। दरअसल, बस टर्मिनल का आरंभिक बजट 137.79 करोड़ था। पिछले साल कटौती कर इसे 50 करोड़ कर दिया गया। निर्माण कार्य में भी कटौती कर दी गई थी। इस राशि में सिर्फ बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर का निर्माण, बाउंड्री और लेबलिंग का काम होना है। हालांकि, करीब तीन महीने पहले पटना में हुई स्मार्ट सिटी की बोर्ड की बैठक में बस टर्मिनल प्रोजेक्ट को रिस्टोर करके पहले की तरह बनाने का निर्णय लिया गया था। कुछ समय पहले कार्यस्थल पर निरीक्षण करने पहुंचे नगर विकास मंत्री जीवेश कुमार ने प्रोजेक्ट में राशि को लेकर ज...