नई दिल्ली, जून 24 -- दिल्ली की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने सावन में कांवड़ यात्रा को लेकर दो बड़े फैसले किए हैं। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अगुआई में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया है कि कांवड़ियों के लिए इंतजाम का पैसा अब सीधे कांवड़ संघों को दिया जाएगा। यह राशि 50 हजार से 10 लाख रुपये तक होगी। इसके अलावा शिविरों में मुफ्त बिजली की व्यवस्था भी की जाएगी। सीएम रेखा गुप्ता ने कैबिनेट बैठक के बाद कांवड़ यात्रा को लेकर लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए इसे ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने कहा कि पहले इसमें भ्रष्टाचार होता था इसलिए प्रक्रिया को बदल दिया गया है। उन्होंने कहा कि अब कांवड़ समितियों को सीधा पैसा दिया जाएगा। सीएम ने कहा, 'मुझे खुशी है कि हम लोगों ने तय किया है कि जो समितियां कांवड़ यात्रा के दौरान शिवभक्तों की सेवा म...