लखनऊ, सितम्बर 28 -- लखनऊ, संवाददाता। पीजीआई इलाके में एक व्यक्ति की महिला फेसबुक फ्रेंड ने ट्रेडिंग कंपनी में पैसा इन्वेस्ट के नाम पर भाई के साथ मिलकर 18 लाख रुपये की ठगी कर ली। ठगी का शिकार होने की जानकारी पर पीड़ित ने साइबर अपराध थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पीजीआई निवासी आशीष कुमार के मुताबिक फ्रेसबुक के जरिए उनकी दोस्ती दिव्यांशी बंसल से दोस्ती हुई थी। दोस्ती के बाद दोनों में बातचीत शुरू हुई। बात-बातों में दिव्यांशी ने आशीष को पैसा इन्वेस्ट करने की सलाह दी। आशीष ने हामी भरी तो दिव्यांशी ने अपने भाई से बात कराई। उसने अपनी ट्रेडिंग कंपनी का एप भेजा। जिसके जरिए आशीष ने इन्वेस्ट किया। आशीष के मुताबिक कई बार में उन्होंने 18 लाख रुपये इन्वेस्ट किए, लेकिन सारा पैसा हड़प लिया गया। बताया कि इस दौरान दिव्यांशी ने अपने भाई के अलावा एक अन्य व्य...