हरिद्वार, मई 7 -- हरिद्वार, संवाददाता। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के तत्वावधान में चल रही चतुर्थ अंडर-16 क्रिकेट लीग में बुधवार को खेले गए तीन लीग मैच खेले गए। पैशनेट क्रिकेट अकादमी, नाइन टी नाइन क्रिकेट क्लब और राइजिंग स्टार क्रिकेट अकादमी ने दमदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। ऋषि क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए पहले मुकाबले में नाइन टी नाइन क्रिकेट क्लब ने रेडिएंट स्टार क्रिकेट अकादमी को 8 विकेट से पराजित किया। नाइन टी नाइन की ओर से वेदांत ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए, वहीं आर्यन बिष्ट और वंश रावत को 2-2 सफलताएं मिलीं। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नाइन टी नाइन की टीम ने 10.4 ओवर में मात्र 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मिलन कुमार ने 27 गेंदों में 66 रन, शुभम ने 19 गेंदों में 31 रन और सिद्धार्थ ने 17 गेंदों में 23 रन की ते...