लखनऊ, अप्रैल 26 -- यदि पैर में लंबे तय सूजन रहती है। सीढ़ी चलते समय बार-बार पैर लचक जाता है तो सावधान हो जाएं। यह लिंगामेंट इंजरी भी हो सकती है। जो एक्सरे जांच में पकड़ में नहीं आती है। बीमारी की पहचान के लिए डॉक्टर की सलाह पर एमआरआई जांच करानी चाहिए। यह जानकारी लोहिया संस्थान में हड्डी रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ. विनीत कुमार ने दी। वह शनिवार को लोहिया संस्थान प्रेक्षागृह में हड्डी रोग विभाग के पहले स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे। लोहिया में हड्डी रोग विभाग के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय डॉ. सचित अवस्थी की याद में ओरेशन हुआ। डॉ. विनीत कुमार ने कहा कि कई बार घुटने में चोट लग जाती है। इसके बाद चलते समय घुटनों पर जोर महसूस नहीं होता है। यह लक्षण भी लिंगामेंट इंजरी की ओर से इशारा करता है। समय पर एमआरआई जांच कर बीमारी का इलाज किया जा सकता है...