नई दिल्ली, फरवरी 22 -- पैरों में नीले या बैंगनी रंग की नसों का जाल मकड़ी के जाले की तरह दिख रहा। ये नसें उभरी हुईं और दर्द भी करती हैं तो ये वेरिकोज वेन्स या स्पाइडर वेन्स हो सकती हैं। जिन्हें नीली नसों का जाल भी कहते हैं। ये नसें आमतौर पर पैरों के दर्द का कारण भी होती है। पैर की जिन नसों में ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं हो पाती वो डैमेज हो जाती हैं और उनमे ब्लड जम जाता है। जिसकी वजह से पैरों में प्रेशर बढ़ता है और भारीपन महसूस होने के साथ ही दर्द होता है। वेरिकोज वेन्स की समस्या में इन 4 कामों की मदद से राहत पाई जा सकती है।वेरिकोज वेन्स के कारण पैरों में दिख रही नीली नसों के लिए कुछ कारण जिम्मेदार होते हैं। जिसमे जेनेटिक प्रॉब्लम भी शामिल है। स्मोक करने लगातार ट्रैवल करने घंटों बैठे रहने की आदत परिवार में किसी को अगर नसों के डैमेज होने की समस्...